हैदराबाद। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकी संगठन आईएसआईएस को मानवता के लिये खतरा बताया है। साथ ही इससे जुड़े लोगों को भी उन्होने निशाने पर लेते हुये उनकी आलोचना की है।
ओवैसी हैदराबाद में मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे। ओवैसी ने कहा, आईएस न सिर्फ मुस्लिमों के लिए बल्कि, पूरी मानवता के लिए खतरा है। हमें यह तथ्य स्वीकार करना चाहिए कि आईएस हमारे बीच है, लेकिन निश्चित रूप से वे इस्लाम से संबंधित नहीं हैं और उन्हें नष्ट करना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है।
ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से कहा कि वे इस्लाम के लिए जीना सीखें न कि इसके लिए जान दें। सभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया है कि आईएस का इस्लाम से कोई लेनादेना नहीं है और उसकी गतिविधियां इस्लाम की जड़ों पर चोट कर रही हैं।