इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के घर पर ड्रोन से हमला किया गया है। इस हमले में इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी बाल-बाल बच गए।
अमेरिका ने इराकी प्रधानमंत्री पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। अमेरिका ने इसेआतंकी कृत्य बताया है। वहीं, प्रधानमंत्री कदीमी ने अपने आवास हमले के बाद लोगों से शांत रहने को कहा है।
https://twitter.com/The_Nation/status/1457568562214694922
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक हमले के बाद ग्रीन जोन और उसके आसपास भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। यह हमला ऐसे समय हुआ है कि जब इराक में पिछले महीने आए चुनाव नतीजों को लेकर सियासी तनाव बढ़ता जा रहा है।