इराक़ की स्वयं सेवी फ़ोर्स अल-हशदुश्शाबी ने सामर्रा शहर में घुसने के दाइश के आतंकवादियों के प्रयास को नाकाम कर दिया है।हशदुश्शाबी ने एक बयान जारी करके कहा है कि आतंकवादियों ने सामर्रा शहर में घुसने की योजना तैयार की थी, लेकिन स्वयं सेवी फ़ोर्स ने सही समय पर कार्यवाही करके आतंकवादियों के ख़ुफ़िया ठिकानों को उड़ा दिया।
ग़ौरतलब है कि सामर्रा शहर राजधानी बग़दाद से क़रीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां शिया मुसलमानों के दो इमामों हज़रत अली नक़ी (अ) और हज़रत हसन असकरी (अ) के मज़ार स्थित हैं।
इससे पहले रविवार को भी हशदुश्शाबी ने चेतावनी दी थी कि दाइश के आतंकवादी पवित्र स्थलों पर हमलों की कोशिश कर रहे हैं।हशदुश्शाबी के वरिष्ठ कमांडरों ने स्वयं सेवी बलों से कहा था कि वे हर हालत में पवित्र स्थलों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाएं।
इससे पहले भी आतंकवादी सामर्रा में स्थित इमामों के हरम को विस्फ़ोट करके उड़ा चुके हैं।