ईरान ने अमरीका को चेतावनी दी है कि वह एक तरफ हो जाए क्योंकि ईरान इज़रायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, ईरान ने एक लिखित संदेश में अमरीका को चेतावनी दी है कि वह इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के जाल में न फंसे।
ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संयुक्त राज्य अमरीका को अलग हट जाना चाहिए ताकि उसे किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े।
मोहम्मद जमशीदी का कहना है कि जवाब में अमरीका ने ईरान से कहा कि वह अमरीकी ठिकानों को निशाना न बनाए।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, अमरीका ने ईरान की ओर से भेजे गए कथित संदेश पर चर्चा नहीं की है।
अमरीकी मीडिया के मुताबिक, अमरीका हाई अलर्ट पर है और क्षेत्र में इजरायल या अमरीकी ठिकानों के खिलाफ एक बड़ी ईरानी प्रतिक्रिया की तैयारी कर रहा है।
अमरीकी मीडिया ने दो अमरीकी अधिकारियों के हवाले से, जिन्होंने अपनी पहचान नहीं बताई, कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने चिंता व्यक्त की है कि इजरायल के अंदर नागरिकों के बजाय सैन्य या खुफिया लक्ष्यों पर हमला किया जा सकता है।
Iranian Official:
America will not interfere if Iran attacks Israel. pic.twitter.com/PkbomaGJP9
— Globe Eye News (@GlobeEyeNews) April 5, 2024
विदेशी मीडिया के मुताबिक, अमरीकी खुफिया विभाग ने कहा है कि ईरान क्रूज मिसाइलों और शहीद नामक ड्रोन के झुंड से हमला कर सकता है।
अधिकारियों ने कहा है कि समय और लक्ष्य अभी तक ज्ञात नहीं हैं, लेकिन दमिश्क हमला एक इजरायली राजनयिक मिशन पर हमले की प्रतिक्रिया हो सकता है, और यह हमला रमजान के दौरान किसी समय हो सकता है।
गौरतलब है कि इसी हफ्ते सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हुए हवाई हमले में 7 ईरानी सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे।