बीबीसी फ़ारसी सेवा की एक पड़ताल में पता चला है कि ईरान में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या सरकार के दावे से क़रीब तीन गुना ज़्यादा है.
सरकार के अपने रिकॉर्ड से ख़ुद ऐसा ज़ाहिर होता है कि 20 जुलाई तक ईरान में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद क़रीब 42,000 थी. दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ यह आँकड़ा 14,405 है.
संक्रमण का शिकार हुए लोगों की संख्या भी आधिकारिक आँकड़े से तक़रीबन दोगुनी ज़्यादा है. ईरान में अब तक 4,51,024 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं, जबकि सरकारी आँकड़ा 2,78,827 है.
अगर सरकारी आँकड़ों के हिसाब से चलें तो भी पूरे मध्य-पूर्व में ईरान इस बीमारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश है.
(Source: BBC News)