तेहरान : ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजादे ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमले के आरोप लगाए हैं जो बेबुनियाद और झूठे हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर लिखा था कि ईरान के क्षेत्र से इराक पर अमेरिकी दूतावास पर हाल ही में रॉकेट हमला किया गया था और चेतावनी दी कि अगर कोई भी अमेरिकी नागरिक रॉकेट हमले में मारा गया तो अमेरिका इसके लिए ईरान को जिम्मेदार मानेगा।
श्री खातिबजादे ने कहा कि जैसा कि बार-बार कहा जा रहा है कि ईरान राजनयिक और नागरिक स्थानों पर हुये हमलों को अपनी ओर से खारिज करता है।
प्रवक्ता ने जोर देते हुए कहा कि अमेरिका के आरोप अधारहीन और फर्जी हैं और आरोप लगाया कि यह अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की उकसाने वाली कार्रवाई है।
श्री खातिबजादे ने कहा कि अगर अकारण कोई कार्रवाई होती है तो ईरान इसके लिए अमेरिका को जिम्मेवार ठहरायेगा। गौरतलब है कि रविवार को रॉकेट हमले हुए हैं जब अमेरिकी दूतावास में तैनात रक्षात्मक इंटरसेप्टर ने बगदाद के ग्रीन ज़ोन में दागे गए तीन रॉकेटों को मार गिराया,जहां कई सरकारी कार्यालय और राजनयिक मिशन हैं।