मुंबई और पुणे में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के लीग चरण मैच के बाद प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे और फिर फाइनल होगा। खबर है कि लीग प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित किए जाएंगे। बीसीसीआई इस सम्बन्ध में जल्द ही एलान कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ लीग के 15वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे जबकि क्वालीफायर-2 अहमदाबाद में होंगे। इस संबंध में आधिकारिक ऐलान बोर्ड द्वारा जल्द ही किये जाने की उम्मीद है।
आगामी कुछ दिनों में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है और उसके बाद इसकी आधिकारिक घोषणा किये जाने की उम्मीद है। इस दौरान यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक क्वालीफायर की मेजबानी करने का औपचारिक अनुरोध किया है। हालांकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से इस प्रस्ताव को माने जाने की उम्मीद बहुत कम है।
#IPL2022 | #EdenGardens is very much in the running for hosting play-offs matches during the current IPL. If there’s no change in Covid regulations, the Eden has a good possibility of hosting the Qualifier I as well as the Eliminator. @CabCricket https://t.co/52iKJrRWvL
— The Telegraph (@ttindia) April 12, 2022
भारत में आईपीएल का आयोजन दो वर्ष बाद हो रहा है। ऐसे में 15वें सीजन के लीग चरण मुकाबले इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में जबकि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। इस बार दर्शकों को भी स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति दी गई है।