आईपीएल 2022 में आज 7 मई को उन चार टीमों के बीच मुकाबला होना है, जिनके प्लेऑफ में पहुंचने की बारी हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में आज यानी शनिवार 7 मई को दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी।
आज आइपीएल के 15वें सीजन का 52वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है जबकि 53वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच खेला जाना है।
पंजाब और राजस्थान के बीच दोनो टीमों की टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। जबकि लखनऊ बनाम कोलकाता मैच पुणे के एमसीए में होगा। पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा, जबकि, दूसरा मैच शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। मैच से पूर्व पहले मैच का टॉस तीन बजे और दूसरे मैच का टॉस 7 बजे होगा।
इन दोनो मुकाबलों का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं, जहां आपको हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी। इस बार तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी और गुजराती जैसी भाषाओं को आईपीएल कमेंट्री के रूप में शामिल किया गया है। आईपीएल के इन मैचों को आप स्टार गोल्ड पर भी लाइव देख सकते हैं।