सप्ताह के पहले दिन बीएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में बढ़त देखने को मिली। ये 237 अंकों की बढ़त के साथ 61188 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18211 के स्तर पर नज़र आया। सबसे अधिक उछाल एसबीआई में देखने को मिला।
देश के सबसे प्रमुख बैंक एसबीआई के शेयरों में 4 फीसद से ज़्यादा तेजी देखने को मिली। एसबीआई में अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ देखने को मिला। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक़ जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 13,265 करोड़ रुपये हो गया। सेंसेक्स की बढ़त से एक बार फिर निवेशकों का रुझान शेयर मार्किट की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है।
बड़ी बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सरकारी बैंक और ऑटो शेयरों ने भरा दम #ShareMarketOpening #ShareMarket https://t.co/igoEyZYGwR
— Dainik Jagran (@JagranNews) November 7, 2022
इसके अलावा एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। बढ़त के साथ सेंसेक्स 423 अंक ऊपर 61374 के स्तर तक पहुंच गया। यहाँ टाइटन को अलावा सभी स्टॉक्स हरे निशान पर देखे गये।