जकार्ता 15 जनवरी : इंडोनेशिया में पश्चिम सुलावेसी प्रांत में आज आये भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है।
फ्रांस न्यूज एजेंसी ने आपदा एजेंसी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता वाले भूकंप के कारण एक इमारत के धराशायी होने की तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू होने की जानकारी मिली थी। बचावकर्मी अब भी घायलों की तलाश कर रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर भूकंप के कारण सात लोगों की मौत तथा करीब 600 लोगों के घायल होने की सूचना थी।