रांची : देश में पहला इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरूआत झारखंड की राजधानी रांची से होगी। indias
झारखंड परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के पहले इंडिया पोस्ट बैंक की शुरूआत राजधानी रांची में जनवरी माह के अंत तक हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि झारखंड डाक परिमंडल को कैशलेस और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है और इसके तहत अबतक 350 माइक्रों एटीएम ने कार्य करना शुरू कर दिया है।
जल्द ही पूरे राज्य में 3109 एटीएम काम करने लगेगे। उन्होंने कहा कि मार्च 2017 झारखंड के सभी ग्रामीण डाक घरों में एटीएम काम करना शुरू कर देगा जिसे लोगों को कैश निकालने में आसानी होगी।
कुमार ने बताया कि इन माइक्रो एटीएम से ग्रामीण डाकघरों के द्बारा सोशल सिक्यूरिटी के सभी भुगतान त्वरित किए जाएंगे । सभी खाता धारकों के खाते आधार से जुड़ जाएंगे।
ग्राहक अपने बायोमेट्रिक का इस्तेमाल कर लेन-देन कर सकते है। ग्राहकों के खाते कोर बैंकिग से जुड़ जाने से वह अपना भुगतान तुरंत एवं सुरक्षित तरीके से ले सकते है।