ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि भारतीय महिलाओं के लिए अंधेरी गली में किसी पुरुष का सामना करने से ज़्यादा सुरक्षित भूतों का सामना करना है।
कोलकाता रेप-मर्डर हादसे के बाद ट्विंकल खन्ना ने एक कॉलम में महिला सुरक्षा पर बात करते हुए अपने विचार व्यक्त किए हैं। ट्विंकल के मुताबिक भारतीय महिलाओं को भूत नहीं मर्द डराते हैं।
‘भूत भारतीय महिलाओं को क्यों नहीं डराते’, टाइटल से ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक कॉलम में लिखा- ‘इस ग्रह पर पचास साल हो गए हैं, और मैंने पाया है कि हम अभी भी अपनी बेटियों को वही चीजें सिखा रहे हैं जो मुझे एक बच्चे के रूप में सिखाई गई थीं। अकेले मत जाओ। पार्क में, स्कूल में, काम पर अकेले मत जाओ।’
कॉलम में आगे ट्विंकल लिखती हैं- ‘किसी भी आदमी के साथ अकेले न जाए, चाहे वो आपका चाचा, चचेरा भाई या दोस्त ही क्यों न हो। सुबह या शाम को अकेले न जाएं, खासकर रात में तो बिल्कुल भी नहीं।”
इसी कॉलम में ट्विंकल आगे कहती हैं- ‘अकेले मत जाओ क्योंकि हो सकता है तुम कभी वापस न आओ। ये तय करने का वक्त आ गया है कि कानूनों को लागू किया जाए और उन्हें फॉलो किया जाए, ताकि हमें घर तक बांधकर रखने के बजाय पब्लिक प्लेस पर महिलाओं के लिए सुरक्षा उपायों की गारंटी दी जा सके।’
ट्विंकल अपने बचपन के दिनों की एक कहानी भी दोहराती हैं जिसमें उनकी एक बड़ी चाची पर एक राक्षस का साया था। ट्विंकल खन्ना ने कहा कि हम हर रोज अपने आसपास डरावनी फिल्मों में दिखाई जाने वाली डरावनी चीजों से भी ज्यादा खतरनाक घटनाएं देखते हैं।
ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना, अपने कॉलम में कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या और बदलापुर के एक स्कूल में दो लड़कियों के यौन उत्पीड़न का ज़िक्र किया है।
‘स्त्री 2’ के हवाले से ट्विंकल कहती हैं- ‘यहां महिलाएं आजाद हैं और पुरुष डरे हुए हैं, क्योंकि साल में चार रातों के लिए आने वाली स्त्री सिर्फ शाम ढलने के बाद इधर-उधर घूमने वाले पुरुषों को अपना शिकार बनाती है। उस डर का निवारण जो महिलाएं रोज एक्सपीरियंस करती है।’
ट्विंकल ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे मुद्दों पर चर्चा की जरूरत है।