कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे क्रिकेट मैच को बारिश ने बुरी तरह प्रभावित किया। मगर चौथे दिन का खेल इतिहास रचने वाला बन गया।
दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ़ खेलते हुए भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ों ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की उसे 147 साल के टेस्ट इतिहास में ख़ास जगह मिल गई। भारत के ओपनर्स ने केवल तीन ओवर में 50 रन पूरे कर डाले।
कानपुर में टीम इंडिया ने 23 टेस्ट मैच खेल लिए इनमे से 7 में जीत हासिल की है जबकि 3 मुकाबले में उसे हार मिली है। शेष 13 मैच ड्रॉ हुए हैं।
भारत बांग्लादेश के बीच सिरीज़ के दूसरे मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन ओपनिंग की और सिर्फ तीन ओवर में 50 रन पूरे कर लिए। कप्तान रोहित शर्मा ने केवल छह गेंदों में 19 रन बनाए जबकि यशवासवी जायसवाल ने 13 गेंदों में 30 रन बनाकर यह रन बटोरे।
इसी स्कोर के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। बताते चलें कि इसी साल जुलाई में इंग्लॅण्ड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 4.2 ओवर में 50 रन बनाए थे। बर्मिंघम में भी इंग्लॅण्ड यह कारनामा अंजाम दे चूका है जब उसने 4.2 ओवर में 50 रन पूरे किए थे।
एक नज़र डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में किस देश की टीम ने कितने ओवर में सबसे तेज 50 रन बनाने में कामयाबी पाई है।
3.0 ओवर – भारत बनाम बांग्लादेश- कानपुर- 2024
4.2 ओवर – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज- नॉटिंघम- 2024
4.2 ओवर – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज- बर्मिंघम- 2024
4.3 ओवर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका- ओवल- 1994
4.6 ओवर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका- मैनचेस्टर- 2002
इतना ही नहीं कल का दिन एक और मायने में यादगार हो गया जब भारतीय टीम ने टेस्ट में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टीम इंडिया ने यह कारनामा कर दिखाया किया। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में 100 रन बनाए। इससे पहले 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 12.2 ओवर में 100 रन बनाए थे।
एक नज़र डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में कितने ओवर में कौन सी टीम ने सबसे तेज शतक बनाया
10.1 ओवर – भारत बनाम बांग्लादेश- कानपुर- 2024
12.2 ओवर – भारत बनाम वेस्टइंडीज- पोर्ट ऑफ स्पेन- 2023
13.1 ओवर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- कोलंबो एसएससी- 2001
13.4 ओवर – बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज- मीरपुर- 2012
13.4 ओवर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान- कराची- 2022
13.4 ओवर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान- रावलपिंडी- 2022
13.6 ओवर – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- पर्थ- 2012
गौरतलब है कि कानपुर में अब तक टीम इंडिया ने 23 टेस्ट मैच खेल लिए इनमे से 7 में जीत हासिल की है जबकि 3 मुकाबले में उसे हार मिली है। शेष 13 मैच ड्रॉ हुए हैं।