इलाहाबाद। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रयाग में अगले साल लगने जा रहे कुंभ मेले के लिए भारतीय रेल ऐसा इंतजाम करने जा रही हैं, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। रेलवे ने इस कुंभ के लिए 1,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है।
इलाहाबाद रेलवे जंक्शन पर हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ करने आए रेल राज्यमंत्री ने कहा, जो व्यक्ति बाहर से आ रहा है, वह पूरे देश का अतिथि है। अतिथि देवो भवः की मानसिकता के साथ भारतीय रेल और उत्तर प्रदेश सरकार अतिथियों के लिए बेहतरीन इंतजाम कर रही है। मेले के लि
ए 2,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा, कुंभ के दौरान वाराणसी में प्रवासी भारतीयों का समागम हो रहा है। दुनिया के दूसरे देशों के लोग वाराणसी आ रहे हैं और वे कुंभ के दौरान यहां भी आएंगे। भारतीय रेल ने तय किया है कि उन तमाम लोगों को इलाहाबाद लाने और यहां से वाराणसी पहुंचाने का काम वह अच्छे ढंग से करेगी।
सिन्हा ने कहा, इलाहाबाद और लखनऊ के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम चल रहा है और मैं कह सकता हूं कि कुंभ 2019 से पहले इस मार्ग पर तेज गति की इंटरसिटी ट्रेन चलने लगेगी। हमसफर ट्रेन के बारे में रेल राज्यमंत्री ने कहा कि भले ही इसका किराया कम है, लेकिन यह राजधानी से थोड़ी ही कम गति से चलने वाली ट्रेन है। इलाहाबाद से दिल्ली जाते समय इसकी औसत गति 78 किलोमीटर प्रति घंटे, जबकि दिल्ली से इलाहाबाद आते समय औसत गति 88 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
उन्होंने कहा, 2014 के पहले रेल की विभिन्न परियोजनाओं में मोटे तौर पर 46,000-47,000 करोड़ रुपए प्रति वर्ष निवेश किया जाता था जो बढ़कर मोदी सरकार में इस वर्ष 1.48 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। इससे लंबे समय से दोहरीकरण और विद्युतीकरण के लंबित कार्यों में तेजी आई है। हमसफर एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 10 मई से होगा। गाड़ी संख्या 22438 हमसफर एक्सप्रेस 10 मई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 10:20 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 6ः15 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।