ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने ट्वीट के ज़रिये खबर दी कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जैक डॉर्सी की जगह भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को सीईओ पद के लिए नियुक्त किया गया है।
Jack Dorsey, the cofounder and public face of Twitter, will step down from his role as CEO, effective immediately, the company announced Monday. Parag Agrawal, Twitter’s chief technology officer, will take over as CEO. https://t.co/XRdgpZMQ3V
— CNN (@CNN) November 30, 2021
अपने ट्विटर अकाउंट का बायो अपडेट करते हुए नवनियुक्त पराग अग्रवाल ने अब खुद को कंपनी का सीईओ करार दिया है। जैक डोर्सी ने बीते दिन अपने ट्वीटर से शेयर किया – “पता नहीं किसी ने सुना है या नहीं पर, मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है।” जैक के पद को अब भारतीय अमेरिकन पराग अग्रवाल संभालेंगे।