जूनियर हॉकी विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और जर्मनी की टीम के बीच था। इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को जीतोड़ कोशिशों के बाद भी जर्मनी के सामने हार का मुंह देखना पड़ा है।
Junior Hockey World Cup: German blitz floors India https://t.co/hNeBdVckH5
— TOI Sports News (@TOISportsNews) December 4, 2021
बता दें कि क्वार्टर फाइनल में भारत के सामने बेल्जियम की टीम थी जिसे भारत ने 1-0 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बेल्जियम के खिलाफ टीम ने शानदार खेल दिखाया था. टीम को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला था और उस पर ही गोल कर दिया था।