वाशिंगटन : भारतीय मूल की सीमा वर्मा ने गीता पर हाथ रखकर अमेरिका की शीर्ष हेल्थकेयर एजेंसी की प्रमुख के रूप में शपथ ली है. Indian
अब वह ट्रंप प्रशासन की ओर से सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज के प्रशासन का कार्यभार देखेंगी.
मंगलवार को व्हाइट हाउस में शपथ समारोह में अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की महत्वपूर्ण हेल्थकेयर एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए इंडियाना राज्य की हेल्थकेयर सोल्यूशंस की विशेषज्ञ को चुना है.
यह संघीय एजेंसी 13 करोड़ अमेरिकियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराती है. सीमा वर्मा दूसरी भारतवंशी हैं, जिनको ट्रंप प्रशासन में उच्च पर नियुक्त किया गया है.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया था.
निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में करीब दो दशक तक शानदार सेवाएं देने के बाद सीमा वर्मा को एक अरब डॉलर की सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उनको अमेरिका के इंडियाना राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन सुधार के लिए जाना जाता है. सीमा वर्मा ने माइक पेंस के इंडियाना के गवर्नर रहने के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम सुधार किया था. इसके अलावा उन्होंने इयोवा, ओहियो और मिशिगन राज्यों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई.