चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराकर इंडियन जिंदर महल ने वर्ल्ड रेसलिंग का खिताब जीता. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के रिंग में 13 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन पर एक इंडियन रेसलर भारी पड़ गया. जिंदर महल नाम के इस पहलवान ने ऑर्टन को हराकर WWE यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. वे ऐसा करने वाले दूसरे इंडियन हैं. उनसे पहले द ग्रेट खली ने ये कारनामा किया था. ये खिताब इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि जब जिंदर को NXT से WWE में प्रमोट किया गया तो ऑर्टन सहित कई बड़े रेसलर इसके खिलाफ थे.
स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश मुकाबले में जब जिंदर और ऑर्टन उतरे तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि इंडियन रेसलर बाजी मार ले जाएगा. लेकिन, रिंग में ऐसा तूफान लाया कि 13 बार के चैंपियन और बड़े-बड़े सूरमाओं को धूल चटाने वाले ऑर्टन घुटने टेकने पर मजबूर हो गए.
भारत के पंजाब प्रदेश से आने वाले जिंदर जब रिंग में उतरे तो ऑर्टन ने धमाकेदार शुरुआत की. एक के बाद एक कई पंच जड़कर जिंदर की हालत खराब कर दी. लग रहा था कि अमेरिकन रेसलर के आगे वे ज्यादा देर तक नहीं टिक सकेंगे. लेकिन, जिंदर ने ऐसा होने नहीं दिया. अंतिम समय में जोरदार वापसी की और अपने फिनिशिंग मूव खल्लास का इस्तेमाल करते हुए फाइट का खात्मा कर दिया.
जब ट्रिपल-एच ने जिंदर को WWE के मेन इवेंट के लिए प्रमोट किया तो कई रेसलर विरोध में आ गए. उनका कहना था कि WWE के लिहाज से इंडिया बड़ा मार्केट नहीं है. रेसलर्स भी गिनती में हैं. ऐसे में उन्हें क्यों प्रमोट किया जा रहा है? लेकिन, ट्रिपल-एच शायद जिंदर के टैलेंट को पहले से ही भांप गए थे.