भारत 2025 में टी-20 प्रारूप में पुरुषों के एशिया कप की मेजबानी करेगा। टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी की जानकारी एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को दी।
एसीसी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक़ भारत अगले वर्ष होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए 2025 में टी20 प्रारूप में पुरुषों के एशिया कप के अगले संस्करण की मेजबानी करेगा। टी20 विश्व कप के अगले संस्करण का आयोजन भी भारत में ही किया जाएगा।
गौरतलब है कि एशिया कप को आईसीसी के बहुराष्ट्रीय व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट के लिए ड्रेस रिहर्सल के रूप में आयोजित किया जाता है। इसके तहत टूर्नामेंट उसी प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें आईसीसी मुक़ाबले खेले जाते हैं।
भारत 2025 में टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक एक साल पहले होने वाले इस यह टूर्नामेंट में एशिया कप की टीमें टी20 एशिया कप को वर्ल्ड की अपनी तैयारी को परख सकेंगी।
एसीसी द्वारा साझा जानकारी में कहा गया है कि, पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट से तात्पर्य है कि एसीसी द्वारा चुने गए सदस्यों को सम्मिलित करके आयोजित किया जाने वाला द्विवार्षिक वरिष्ठ पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट।
इस टूर्नामेंट में भारत सहित अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमें और क्वालीफाइंग इवेंट के माध्यम से चुने गए एसीसी के एक गैर टेस्ट खेलने वाले सदस्य की भागीदारी होगी।
बताते चलें कि 2023 के पिछले आयोजन को पाकिस्तान में किये जाने के कारण भारत ने वहां जाने से इंकार कर दिया था और तब ‘हाइब्रिड मॉडल’ की तर्ज़ पर इसमें श्रीलंका को शामिल किया गया था। हालाँकि इसमें मूल मेज़बान पाकिस्तान था मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए श्रीलंका क्रिकेट के साथ गठजोड़ कर लिया था।
वर्ष 2027 एशिया कप बांग्लादेश में वनडे प्रारूप में आयोजित किये जाने का समाचार है। इसी वर्ष दक्षिण अफ्रीका में वनडे विश्व कप भी होना है।
ऐसे में भारत में टी-20 एशिया कप तथा 2027 में बांग्लादेश में 50 ओवर वाले आयोजन में 13-13 खेल शामिल किये गए हैं, और इस तरह से इस पूरी अवधि के लिए 26 मैचों का आवंटन किया गया है।