मोहाली। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रविवार को दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ। जहां पहले दिन टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ बना ली थी, वहीं दूसरे दिन चायकाल के बाद इंग्लैंड ने मैच में वापसी करते हुए 8 रन के 3 विकेट झटककर भारतीय खेमें में सनसनी फैला दी। India vs England
टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 148 रन से 5 विकेट पर 156 रन हो गया। हालांकि इसके बाद कप्तान विराट कोहली और आर अश्विन, फिर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने काफी हद तक स्थिति संभाल ली। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं। आर अश्विन (57) और रवींद्र जडेजा (31) नाबाद हैं। दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से 12 रन पीछे है।
टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा (51) ने करियर की 11वीं, तो विराट कोहली (62) ने 14वीं और आर अश्विन (57) ने नौवीं फिफ्टी बनाई। पार्थिव पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में आदिल राशिद ने तीन, बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए और करुण नायर रन आउट हुए।
भारत का विकेट पतन : 1/39 (मुरली विजय- 12), 2/73 (पार्थिव पटेल- 42), 3/148 (चेतेश्वर पुजारा- 51), 4/152 (अजिंक्य रहाणे- 0), 5/156 (करुण नायर- 4), 6/204 (विराट कोहली- 62)
इससे पहले मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहले दिन के स्कोर 268-8 से आगे खेलना शुरू किया और मात्र 15 रन जोड़कर पूरी टीम 283 रन पर सिमट गयी। दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी को 8 विकेट पर 268 रन से आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उसके अरमानों को उस समय झटका लगा, जब शनिवार के नाबाद बल्लेबाज आदिल राशिद स्कोर में कोई इजाफा किए बगैर दिन के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी के शिकार बन गए। उन्हें 4 रन पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कैच किया।
फिर जेम्स एंडरसन और गैरेथ बैटी ने 15 रन जोड़े और लग रहा था कि स्कोर को 300 तक पहुंचा देंगे, लेकिन बैटी मोहम्मद शमी की गेंद पर चूक गए और विकेटों के सामने पकड़े गए। अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट करार दिया। बैटी ने डीआरएस का भी सहारा लिया, लेकिन बात नहीं बनी और उन्हें पैवेलियन लौटना ही पड़ा। इस प्रकार इंग्लैंड की पारी 283 रन पर ही सिमट गई। जेम्स एंडरसन (10) नाबाद लौटे। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाया, उमेश यादव, जयंत यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिया। रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टॉ ने सबसे अधिक 89 रन बनाए। गौरतलब है कि वह टेस्ट में 2016 में सबसे अधिक रन (1340) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।