नई दिल्ली। भारत और यूएई व्यापक रणनीतिक भागीदारी पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। यूएई के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान मंगलवार को भारत पहुंच रहे हैं। india uae
शहजादे रिपब्लिक डे परेड के दौरान मुख्य अतिथि होंगे। इसके पहले अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा, जापान के पीएम शिंजो अबे, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को यह सम्मान मिल चुका है।
हाल ही में यूएई के विदेश राज्य मंत्री अनवर गार्गश और एम. जे. अकबर के बीच पहले रणनीतिक मसलों पर बातचीत हुई थी।
अनवर ने बताया कि 10 प्रमुख एग्रीमेंट में भारत के साथ रणनीतिक भागीदारी पर भी हस्ताक्षर करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधो को बढ़ाने के लिए तंत्र को मजबूत करना और वर्ष में दो बार मिलना शामिल है। अबू धाबी के शहजादे 24 जनवरी को भारत पहुंचेंगे।
अगले दिन वह अधिकारी स्तर पर बातचीत करेंगे और 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के रुप में रिपब्लिक डे परेड में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, शहजादे के साथ बड़े स्तर पर प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे, जिसमें आर्थिक मंत्री सुल्तान बिन सईद अल मंसूरी भी शामिल हैं। मंसूरी आर्थिक अवसरों के लिए आंध्र प्रदेश का भी दौरा करेंगे।
यूएई ने भारत में हाल में हुए टेरर अटैक की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत के सभी कदमों का समर्थन किया है। माना जा रहा है कि शहजादे की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 16 समझौते हो सकते हैं।
भारत एयर डिफेंस सिस्टम डिवेलप करने में यूएई की मदद कर सकता है। समुद्री गश्त के लिए नौकाएं मुहैया करा सकता है। पुराने सुरक्षा उपकरणों को नया जीवन देने का काम भी हो सकता है।