सिंगापुर। भारतीय महिला टीम ने मेजबान मलेशिया को अपने तीसरे लीग मैच में 2 0 से शिकस्त देकर यहां महिला चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। india registered
इस जीत के साथ भारत सात अंकों के साथ कोरिया,चीन ,जापान और मेजबान मलेशिया को पीछे छोड़ते हुये अपने पूल में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।
भारतीय महिलाओं ने मुकाबले में तेज शुरुआत करते हुये पूनम के सातवें मिनट के शानदार गोल से 1 0 की बढ़त बना ली। मेजबान टीम की तरफ से वापसी के काफी प्रयास किये गये लेकिन वह भारत की मजबूत रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रही।
भारत ने तेज खेल दिखाते हुये मेजबान टीम पर दबदबा बनाये रखा और 45 वें मिनट में दीपिका ने पेनल्टी कार्नर पर टीम के लिये दूसरा गोल कर टीम की बढ़त को 2 0 पहुंचा दिया।
निर्धारित समय तक यही स्कोर रहा और भारत ने शानदार अंदाज में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। भारत अपने अगले मुकाबले में चार नवंबर को चीन के खिलाफ चुनौती पेश करेगा।
www.naqeebnews.com
# india registered