लंदन. चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे वॉर्मअप मैच में भारत ने बांग्लादेश पर बहुत बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसे 240 रन से हरा दिया। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 324 रन बनाए थे। जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 23.5 ओवर में 84 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की इनिंग में केवल 3 बैट्समैन ही डबल डिजिट में ही रन बना सके। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लिए।
टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और केवल 11 रन पर तीन विकेट गिर गए। एक वक्त पर तो उसका स्कोर 6 विकेट पर 22 रन हो गया था। लेकिन इसके बाद सातवें विकेट (25 रन) और आठवें विकेट (30 रन) के लिए हुई पार्टनरशिप ने टीम को 50 रन से पहले ऑलआउट होने से बचा लिया।
टीम को पहला झटका 3.2 ओवर में लगा, जब उमेश यादव की बॉल पर सौम्य सरकार (2) को दिनेश कार्तिक ने कैच कर लिया। चौथे ओवर की पांचवीं बॉल पर उमेश यादव ने सब्बीर रहमान (0) को बोल्ड करते हुए बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिरा दिया।
4.4 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने इमरुल कायस को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर तीसरा विकेट गिराया। इस वक्त स्कोर 11 रन था।
सातवें ओवर में 21 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा और पांचवां विकेट गिरा। 6.3 ओवर में भुवनेश्वर की बॉल पर शाकिब अल हसन (7), रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। वहीं इसी ओवर में मेहमुदुल्लाह (0) भी आउट हो गए। उन्हें 6.5 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर दिया।आठवें ओवर में उमेश यादव ने मोसदेक हुसैन (0) को आउट करते हुए बांग्लादेश का छठा विकेट गिराया। उनका कैच दिनेश कार्तिक ने लिया।
शमी ने 12.4 ओवर में मुश्फिकुर रहीम (13) को जडेजा के हाथों कैच कराकर सातवां विकेट गिराया। इस वक्त स्कोर 47 रन था। जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन (24) को आउट करते हुए बांग्लादेश का आठवां विकेट गिराया। इस वक्त टीम का स्कोर 77 रन था।
आउट होने से पहले मेहदी हसन ने मुश्फिकुर रहीम के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 25 रन जोड़े। फिर आठवें विकेट के लिए सुन्जामुल इस्लाम के साथ 30 रन की पार्टनरशिप की। नौवां विकेट 22.3 ओवर में 83 रन के स्कोर पर गिरा। जब सुन्जामुल इस्लाम अश्विन की बॉल पर रोहित को कैच दे बैठे। दसवां विकेट रुबेल हुसैन (0) का रहा, जब 23.5 ओवर में वे हार्दिक पंड्या की बॉल पर रहाणे के हाथों कैच आउट हो गए। तस्कीन अहमद (1) नॉटआउट रहे।
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार (3/13 विकेट) और उमेश यादव (3/16 विकेट) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। इसके अलावा मो. शमी, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला।