मुम्बई। वानखेड़े स्टेडियम पर सोमवार को समाप्त हुए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 36 रन से हराकर विराट जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। IND vs ENG
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 84 साल के सफर में कई दिग्गज खिलाड़ी आए और अपनी अमिट छाप छोड़कर इस खेल को और रोचक बना दिया। लेकिन जब से वर्तमान कप्तान कोहली ने टीम की कमान संभाली तब से भारतीय टेस्ट क्रिकेट ने विराट रूप ले लिया है। विराट की कप्तानी में टीम न केवल लगातार जीत दर्ज कर रही है। बल्कि जीत के साथ ही कई रिकार्ड्स भी अपने नाम कर रही है।
मुम्बई टेस्ट में जीत के साथ टीम इंडिया ने एक दर्जन से अधिक रिकार्ड बनाए है। जो इस प्रकार है-
रिकार्ड नंबर-1
इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट जीतने के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक अपराजेय रहने के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहरा दिया। मुंबई टेस्ट जीतने के साथ ही टीम इंडिया लगातार 17 टेस्ट डेढ़ साल से अपराजेय है। इस दौरान 13 टेस्ट जीते और 4 मैच ड्रा खेले गए।
भारतीय टेस्ट टीम इससे पहले 1985 से 1987 के बीच लगातार 17 टेस्ट में अपराजेय रहा था। उस समय भारत ने चार टेस्ट जीते थे और 17 ड्रा कराए थे।
रिकार्ड नंबर-2
चौथे टेस्ट में 235 रन की पारी खेलने वाले विराट ने इस पारी में कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली की यह 13वीं टेस्ट जीत है।
रिकार्ड नंबर-3
कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीती है। वे पहले भारतीय कप्तान हैं जिनके नेतृत्व में भारत ने लगातार पांच टेस्ट सीरीज जीती है।
रिकार्ड नंबर-4
कप्तान विराट कोहली की वर्ष 2016 में यह तीसरी डबल सेंचुरी है। विराट ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने इसी साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ जुलाई में करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में दूसरी डबल सेंचुरी लगाई थी।
रिकार्ड नंबर-5
टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने लगातार तीन सीरीज में दोहरे शतक जमाए हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। IND vs ENG
रिकार्ड नंबर-6
विराट ने जयंत यादव के साथ आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी भारतीय पार्टरनरशिप की। दोनों खिलाड़ियों ने आठवें विकेट के लिए 241 रन जोड़े। इससे पहले यह भारतीय रिकार्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन और अनिल कुंबले के नाम था। इन दोनों ने वर्ष 1996 में 161 रन बनाए थे।
रिकार्ड नंबर-7
विराट के साथी खिलाड़ी जयंत यादव भी रिकार्ड के मामले में पीछे नही रहे। जयंत यादव नौवें नंबर पर सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। उन्होंने 1965 में फारुख़ इंजीनियर के न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेली गई 90 रनों की पारी को पार किया।
रिकार्ड नंबर-8
विराट कोहली ने बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। विराट ने मुम्बई टेस्ट में 235 रन बनाए जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। विराट ने वनडे और टी-20 कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 224 रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ा।
धोनी से पूर्व यह रिकार्ड वर्ष 1999-2000 में तब के कप्तान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। उन्होंने अहमदाबाद के क्रिकेट मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कारमाना किया था। उस वक्त सचिन भारतीय टीम में महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक थे। सचिन 217 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे। IND vs ENG
रिकार्ड नंबर-9
विराट कोहली ने मुम्बई टेस्ट को दौरान ही टेस्ट क्रिकेट में अपने चार हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट ने 52 टेस्ट मैचों की 89 पारियों में 4191 रन बना लिए है। इस दौरान विराट 15 शतक और 14 अर्धशतक बना चुके है।
रिकार्ड नंबर-10
विराट कोहली ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर में भी इजाफा किया है। इंग्लैंड के खिलाफ विराट 235 रना बनाकर आउट हुए यह उनका बतौर बल्लेबाज भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पूर्व उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 रन था जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। खास बात ये है कि विराट ने तीनों दोहरे शतक लगातार तीन टेस्ट सीरीज़ में बनाए हैं।
रिकार्ड नंबर-11
विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते है तो रिकार्डों का ढेर लगाना शुरू हो जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन विराट ने शानदार शतक जमाया और इसके साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह एक सीरीज में 500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले यह कारनामा सुनील गावस्कर ने किया था।
रिकार्ड नंबर-12
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इस साल टेस्ट मैच में 1000 रन बना लिए हैं। वह टेस्ट में एक साल में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
रिकार्ड नंबर-13
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक साल में केवल 11 टेस्ट मैच खेलकर 1000 रन पूरे किए हैं। वह सचिन रमेश तेंदुलकर (1997) और राहुल द्रविड़ (2006) के बाद ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। IND vs ENG