मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। मुरली विजय 70 और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। विजय ने करियर की 15वीं हाफ सेंचुरी लगाई। इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमटी थी। वहीं भारतीय टीम 254 रन पीछे है। IND vs ENG
टीम इंडिया के सालमी बल्लेबाज केएल राहुल ने फिर निराश किया। वो सिर्फ 24 रन ही बना सके। राहुल और विजय के बीच पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई। राहुल को इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने पवेलियन की राह दिखाई।
इंग्लैंड की तरफ से कीटन जेनिंग्स 112, मोईन अली 50 और जोस बटलर ने 76 रनों की पारी खेली। खेल के दूसरे दिन बटलर और जैक बॉल के बीच नौवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। भारत की तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके। इसके अलवा रवींद्र जडेजा को चार विकेट मिले।
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन की सुबह बेन स्टोक्स को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट करवाने के साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 23वां 5 विकेट हॉल हासिल कर लिया है। 23वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने कपिल देव के एक पारी में 23 बार विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आर अश्विन ने महज 43वें टेस्ट में ये मकाम हासिल कर लिया। जबकि कपिल देव ने 131 टेस्ट की 227 पारियों में ये कारनामा किया था। हरभजन ने 103 टेस्ट मुकाबलों में 25 बार ये कारनामा किया है। जबकि कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।