चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में आज (16 दिसंबर) से होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली पिच को सुखाने के लिए यहां मैदानकर्मियों को जलते हुए कोयले का सहारा लेते देखा गया। IND vs ENG
वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस मैच में एक अनूठा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। सोमवार को शहर में तबाही मचाने वाले तूफान ‘वरदा’ से संपत्ति का काफी नुकसान हुआ और यह प्रतिष्ठित स्टेडियम भी इससे नहीं बच पाया। पिच और आउटफील्ड को हालांकि नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन बारिश के कारण पिच पर काफी नमी है।
देशी जुगाड़
ये पहला मामला नहीं है जब मैच से पहले गीली पिच को सुखाने के लिए किसी हाई तकनीक मशीन का नहीं, बल्कि देसी जुगाड़ का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले इस काम में देसी जुगाड़ के कई तरीके अपनाए जा चुके हैं।
कहां इस्तेमाल किए ये तरीके
* इस तरीके में पिच के आसपास और बहुत ज्यादा गीले हिस्से पर आग लगा दी जाती है। इससे पिच पर मौजूद नमी धीरे धीरे खत्म हो जाती है।
* इसी साल ऑस्ट्रेलिया में एक काउंटी मैच के दौरान आग जलाकर विक्टोरिया की पिच को सुखाया गया था।
* आमतौर पर ये तकनीक भारत के साथ ही वेस्ट इंडीज में भी इस्तेमाल होती है। पिच सूखने पर आग बुझा दी जाती है, जिससे वो हार्ड न हो।