चेन्नई। भारत ने इंग्लैंड के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप तक चार विकेट के नुकसान पर 391 रन बना लिए हैं। स्टंप के समय करुण नैैयर 71 और मुरली विजय 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। IND vs ENG
भारत ने मैच के तीसरे दिन सुबह दूसरे दिन के अपने स्कोर बिना विकेअ के 60 रन से आगे खेलते हुए 152 रन तक कोई विकेअ नहीं गवांया। भारत को मोइन अली ने 152 रन के स्कोर पर पार्थिव पटेल को आउट कर पहला झटका दिया। पटेल ने 71 रन बनाए। उसके बाद चेतेश्वर पुजारा को बेन स्टोक्स ने 16 रन के निजी स्कोर पर एलेस्टेयर कुक के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन बानाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर कीटन जेनिंग्स को कैच थमाकर आउट हो गए।
उसके बाद लोकेश राहुल और करुण नैैयर ने चौथे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की। दिन के खेल में लगभग 8 ओवर ही बाकी थे कि लोकेश राहुल एक रन से दोहरे शतक से चूक गए और आदिल रशीद की आॅफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर जोस बटलर को आसान कैच देकर आउट हो गए। उन्होंने 311 गेंदों पर 199 रन बनाए। राहुल ने अपनी पारी में 16 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने 171 गेंदों में करियर का चौथा शतक लगाया, जबकि 96 गेंदों में दूसरी फिफ्टी पूरी की थी। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड, मोईन अली, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
वह दोहरे शतक के अलावा वह एक और मामले में भी अनलकी रहे और सुनील गावस्कर का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। वह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनर के रूप में एक पारी के लिहाज से अब तक के टॉप स्कोरर बन सकते थे, लेकिन 199 रन पर ही आउट हो गए। उनसे ऊपर सुनील गावस्कर (221 रन, ओवल) हैं। हालांकि, राहुल ने इस मामले में बीके कुंदरन (192 रन, चेन्नई), रवि शास्त्री (187 रन, ओवल), वीनू मांकड़ (184 रन, लॉर्ड्स) और गौतम गंभीर (179 रन, मोहाली) को पीछे छोड़ दिया।