रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट आज रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। Ind
सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और ऐसे में दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर अजेय बढ़त हासिल करने के लिए सबकुछ झोंकना चाहेंगी।
अभी तक सीरीज में ऑनफील्ड और ऑफफील्ड खूब माइंड गेम खेला जा रहा गया।
देखने वाली बात होगी बेंगलुरु टेस्ट के बाद उठे डीआरएस विवाद के बाद से दोनों कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मैदान पर किस तरह नजर आएंगे।
सीरीज के रोमांच को आगे बढ़ाने के लिए तीसरे टेस्ट में आमने सामने खेलने वाली टीमों के आकर्षण का केंद्र पिच ही होगी।
रांची में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के गृहनगर में होने वाला यह मैच सीरीज के नतीजे में अहम भूमिका निभाएगा।
पुणे में पहले टेस्ट की पिच को मैच रैफरी ने खराब करार दिया था जबकि बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट की पिच को क्रिस ब्राड ने औसत से खराब करार दिया है।
संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत- मुरली विजय, के.एल. राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू वेड, स्टीव ओकीफ, पैट कमिंस, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।