इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज फैसला होन है। इसी के साथ पकिस्तान की सियासी बागडोर को लेकर चल रहा असमंजस भी दूर हो जायेगा।
नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बीच विपक्षी पार्टियां लगातार इमरान खान को निशाना बना रही हैं। इमरान खान ने देश के नाम संबोधन में शुक्रवार को भारत की तारीफ की थी जिस पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज ने इमरान को पाकिस्तान छोड़कर भारत चले जाने की नसीहत कर डाली।
इमरान खान के भविष्य का फैसला करने वाली नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग होनी है। ऐसे में इमरान खान के लिए आज का दिन इम्तिहान का दिन माना जा रहा है।
अपने ट्वीट में मरियम नवाज ने कहा – ‘कुर्सी जाती देख पागल हुए जा रहे इस शख्स को कोई बताए कि उन्हें उन्हीं की पार्टी के द्वारा हटाया जा रहा है। अगर आपको भारत इतना ही पसंद है तो आप पाकिस्तान की जिंदगी को छोड़कर भारत चले जाएं।’
जबकि इमरान खान ने अपने सम्बोधन में कहा था कि हिंदुस्तान पाकिस्तान के साथ आजाद हुआ था। मैं काफी बेहतर से जानता हूं। क्रिकेट की वजह से मुझे वहां काफी इज्जत मिलती रही, प्यार मिला। भारतीय खुद्दार कौम है। मैं निराश हूं कि केवल आरएसएस की विचारधारा और भारत सरकार द्वारा कश्मीर के साथ जो किया गया, उसकी वजह से हमारे बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। मेरी भारत से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन आज कोई भी महाशक्ति भारत के लिए शर्तें तय नहीं कर सकती।