फोर्ट मियर्स। क्यूबा में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान इरमा अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के तट से टकरा गया है और इसके प्रभाव से दक्षिण में स्थित उष्णकटिबंधीय द्वीपों के समूह ‘फ्लोरिडा कीज’ में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।
फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने बताया कि इरमा के कारण 200 किलोमीटर से अधिक की गति से तेज हवाएं चल रही हैं। मियामी में भारी बारिश भी शुरू हो गयी है। इरमा की आहट को देखते हुए प्रशासन ने राज्य के लोगों से अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। हजारों लोगों ने आपात शिविरों में पनाह ली है और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है।
अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने बताया कि चक्रवाती तूफान इरमा से सबसे ज्यादा टैम्पा और सेंट पीटर्सबर्ग शहरों के प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही है। इरमा के कारण तटीय इलाकों में 12 फुट ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
इरमा के पीछे चक्रवाती तूफान ‘होसे’ भी आ रहा है जो चौथी श्रेणी का तूफान है। इसके कारण 230 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं। यह तूफान इरमा के रास्ते पर ही आगे बढ़ रहा है और इरमा से प्रभावित कैरिबियाई द्वीपों में राहत कार्य इससे बाधित हो रहे हैं।