इग्नू यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड तथा ऑनलाइन मोड के ज़रिए होने वाले कार्यक्रमों के लिए अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है।
इग्नू के दो सौ से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र छात्राएं अब 10 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इच्छुक छात्र अब अब 10 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर दाखिला ले सकते हैं। इससे पहले जुलाई सत्र में दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त क समाप्त हो गई थी।
यह जानकारी इग्नू की ओर से आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की गई है। इस पोस्ट के माध्यम से छठी बार अंतिम तिथि बढ़ाने की जानकारी दी गई है।
इग्नू ने इच्छुक छात्र-छात्राओं को एक और अवसर देते हुए छठी बार दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाई है। इससे पहले इसे 30 जून, 15 जुलाई, 31 जुलाई, 14 अगस्त और 31 अगस्त को बढ़ाया जा चुका है।
साथ ही पहले से पंजीकृत मौजूदा छात्रों के लिए भी द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए पुनः पंजीकरण की तिथि को बढाकर 10 सितंबर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इग्नू द्वारा ओडीएल कोर्सेस में पढ़ाई के लिए स्टडी मैटेरियल छात्र के घर पर भेजा जाता है जिसमे छात्र रविवार के दिन संबंधित अध्ययन केंद्र पर क्लास कर सकते हैं।
इग्नू के ऑनलाइन कोर्सेज में केवल छात्र ही इग्नू के यूट्यूब चैनल और स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से ही पढ़ाई कर सकते हैं। ऑनलाइन कोर्सेज के लिए इग्नू किसी तरह का स्टडी मैटेरियल उपलब्ध नहीं कराता है।
इच्छुक आवेदक ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in/ से आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन मोड से पढ़ने के इच्छुक छात्र संबंधित कार्यक्रमों के लिए पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
इसके अलावा आवेदक संबंधित पोर्टल पर जाकर भी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programmes.
ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए गए कार्यक्रमों के लिए विवरण यहाँ से प्राप्त किया जा सकता है- https://ignouiop.samarth.edu.in/index.php/site/programmes पर देखा जा सकता है।