कोहली की जीत और शमी के रिकॉर्ड का चर्चा कल से हर किसी खेल प्रेमी की ज़ुबान पर है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का उसका दावा मजबूत हो गया है। दो मार्च को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी।
कल भारत के साथ खेलते हुए लगातार दूसरी हार के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा बेहद कमजोर हो गया है। पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जीत भी जाता है तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
कोहली का कारनामा
कल के मैच में शतक (111) लगते हुए कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथा वनडे शतक बनाया। यह उनके कैरियर का 51वां वनडे शतक था जिसमे विजयी चौका लगाते हुए कोहली ने भारत को जीत दिलाई।
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पकिस्तान के बीच होने वाले पहले मैच में कल विराट कोहली ने ना सिर्फ चौके के साथ वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक पूरा किया बल्कि इस मुकाबले भारत को छह विकेट से जीत भी दिलाई।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए कल के मैच में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट करियर में 14 हज़ार रन पूरे किए। विराट कोहली इस यह स्कोर बनाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 14 हज़ार रन के आंकड़े तक पहुँचने के लिए 350 पारियां खेली थीं मगर विराट कोहली ने 287 पारियों में ही ये रन पूरे कर लिए।
विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने वनडे में 157 कैच पूरे किए और उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को शिकस्त दी।
आईसीसी टूर्नामेंट्स में अभी तक किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है।
शमी का रिकॉर्ड
इस बीच देश के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज़ बन चुके शमी का वनडे प्रारूप में औसत 25 से कम है और वह अब तक 6 बार पांच विकेट और 10 बार चार विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
बांग्लादेश के साथ खेले गए श्रंखला के पहले मैच में शमी एकदिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय हैं। इसके अलावा वह सबसे तेज 200 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले तेज गेंदबाज हैं। शमी ने यह कारनामा गेंदों के हिसाब से सबसे कम समय में किया। उन्होंने 10 ओवर में 5/53 का शानदार प्रदर्शन किया।
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में एक दर्जन रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। शमी अब तक 104 वनडे में 23.63 की औसत से 202 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 का है। वह भारत के आठवें सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।