दुबई: अफ्रीकी क्षेत्र में कोविड-19 के नये स्वरूप की खबर आने के आईसीसी ने अगले साल होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिये हरारे में चल रहे क्वालीफायर रद्द कर दिये हैं। रैंकिंग के आधार पर इसमें पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया था।
The ICC Women’s One Day International World Cup Qualifiers, which was called off following concerns over the new COVID-19 variant, has prompted Cricket West Indies to find swift and meaningful ways to get players and officials out of Zimbabwe.
Read more: https://t.co/trb8P4Ef3S pic.twitter.com/Buf1ZgnmoN
— Jamaica Gleaner (@JamaicaGleaner) November 27, 2021
दक्षिण अफ्रीका में नये स्वरूप के पता चलने के बाद सारी दुनिया भर में दहशत का माहौल है। कई देशों के बीच अफ्रीकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिये गये हैं। आईसीसी ने कहा कि टूर्नामेंट को रोकने का फैसला उसकी इस आधार पर लिया गया है कि ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ने के बाद इसमें भाग लेने वाली टीमें वापस कैसे लौटेंगी।
यह फैसला नौ टीमों के शुरूआती लीग चरण के टूर्नामेंट के दौरान लिया गया है जिससे न्यूजीलैंड में होने विश्व कप 2022 विश्व कप के लिये अंतिम तीन क्वालीफायर के साथ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के अगले चक्र के लिये दो अतिरिक्त टीमों का फैसला होता।
आईसीसी ने एक बयान में कहा- ‘‘क्वालीफायर पर फैसला अब टीम रैंकिंग के आधार पर किया जायेगा जैसा की टूर्नामेंट खेलने की शर्तों में जिक्र किया गया है। इसलिये बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अब न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में क्वालीफाई करेंगी।’
शनिवार को तीन से दो निर्धारित मैचों का खेल – जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान और अमेरिका बनाम थाईलैंड – शुरू हो गया था लेकिन दिन का तीसरा मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच नहीं कराया जा सका क्योंकि श्रीलंकाई टीम के सहयोगी कर्मचारी का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।
आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटले का कहना है- ‘‘हम बचे हुए इस टूर्नामेंट को रद्द करके काफी निराश हैं लेकिन इतने कम समय में लगाये गये कई अफ्रीकी देशों में यात्रा प्रतिबंध के कारण गंभीर जोखिम था कि टीम स्वदेश लौटने में असमर्थ होंगी।’’ चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने वाली टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड (मेजबान), पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश हैं.बयान के अनुसार, ‘‘आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (2022 से 2025 से) के तीसरे चक्र में टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ से 10 कर दी गयी हैं जिसमें टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड होंगी।’’