अल साल्वाडोर। सेंट्रल अमेरिका के देश निकारागुआ के साल्वाडोर के नजदीक गुरुवार की रात को 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में साल्वाडोर से 149 किमी दूर 33 किमी. की गहराई में था। भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है। hurricane quake
– पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने बताया कि भूकंप की वजह से प्रशांत महासागर में 3 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
– इससे पहले गुरुवार को कैरिबियाई सागर से उठे तूफान ओट्टो और हरीकेन निकारागुआ के साउथ-ईस्ट कोस्ट से टकराया था।
– इस हरीकेन के चलते हवाओं की स्पीड 175 किमी/घंटा आंकी गई।
– वहां के कोस्टल एरिया में बने राहत कैंपों से हजारों लोगों को दूसरी जगह ले जाया गया था।
– भूकंप के झटके निकारागुआ की राजधानी मानागुआ और कोस्टा रिका की राजधानी सैन जोस तक में महसूस किए गए। जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
निकारगुआ में इमरजेंसी का एलान
– निकारगुआ के प्रेसिडेंट डेनियल ओर्टेगा ने हरीकेन और भूकंप के बाद इमरजेंसी का एलान किया।
– सभी एजेंसियों को राहत और बचाव में जुटने के लिए आदेश दिए।
– हजारों लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।