मुंबई। ऋतिक रोशन ने सैटेलाइट राइट्स डील मामले में सलमान खान को पीछे कर दिया है। ऋतिक ने टीवी नेटवर्क से 2017 में अपनी फिल्मों के लिए 550 करोड़ रुपए की डील की है। इससे पहले सलमान ने 2014-19 तक की फिल्मों के लिए 500 करोड़ की डील की थी।
कि वरुण धवन ने भी अपनी फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स 300 करोड़ में बेचे हैं। अजय देवगन ने भी 2017 में आने वाली फिल्मों के राइट्स स्टार इंडिया को बेचे जिसके लिए उन्हें 400 करोड़ मिलेंगे।
ऋतिक की ‘बैंग बैंग’, ‘अग्निपथ’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘क्रिश 3’ ने 100 करोड़ की कमाई की थी। माना जा रहा है कि उनकी फिल्में अच्छी कमाई करेंगी। इससे पहले सलमान खान ने 5 साल के लिए (2014-19) कॉन्ट्रैक्ट किया था। स्टार नेटवर्क को सलमान ने ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ के सैटेलाइट राइट्स बेचे थे।