विलियम क्विलिम सबसे पहले शख्स थे, जिन्होंने इस्लाम क़ुबूल किया और वह पहले मुस्लिम थे जिन्होंने पहली बार क्रिसमस मनाया था, जिसमे उन्होंने कुछ गरीब लोगों को इकठ्ठा किया और उन्हें खाना बांटा था.
विलियम क़ुइल्लिअम ने इस्लाम कुबूल करने के बाद अपना नाम विलियम ‘अब्दुल्लाह’ क्विलिम रखा था.
25 दिसंबर 1888 के सुबह 6 बजे, कड़ी सर्दी के मौसम में अंग्रेजी शहर लिवरपूल में सूरज निकालने को पूरी तरह से तैयार था. विलियम ‘अब्दुल्लाह’ क्विलिम ने अपने पूरे घर को रौशनी से सजाया था.