हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम की उम्मीद बढ़ती नज़र आ रही है। दोनों दल सीज़फायर के लिए समझौते के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
अपनी पिछली मांगों में नरमी के साथ जहां हमास इस जंग को स्थायी रूप से खत्म करने की अपनी मांग के बजाए अब छह सप्ताह के विराम पर सहमत है, वहीं इज़राइल भी 1000 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के लिए राज़ी दिखाई दे रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक़ इस सीज़फायर के लिए बीते दो दिनों में सीज़फायर के लिए दोहा, काहिरा और पेरिस में वार्ताकारों के बीच कई बैठकें हुईं।
युद्धविराम की ओर हमास-इज़राइल, 1000 कैदियों की रिहाई संभव#Israel https://t.co/3Be8mrSvgS
— Navjivan (@navjivanindia) March 16, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इजराइली खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि कतर ने हमास नेतृत्व को सूचना दी है कि अगर वे अपनी अनुचित मांगों से पीछे नहीं हटेगा, तो कतर उनके नेताओं को अपने देश से निर्वासित करने में संकोच नहीं करेगा।
ख़बरों के मुताबिक, हमास एक हज़ार फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने के बदले में सैनिकों सहित सभी इजरायली बंदियों को आज़ाद करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त ख़बरों के अनुसार 1000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने के बदले में हमास शेष 102 बंधकों को रिहा करेगा तथा 32 बंधकों के शवों को इजराइल भेजेगा।
इजराइली खुफिया एजेंसियों द्वारा सरकार को मिली सूचना के मुताबिक़ गाजा में शेष 134 इजराइली बंधकों में से 32 की मौत हो गई है।