हांगकांग वासियों को मास्क पहनने से आज़ादी मिल गई है। इस तरह से ये देश मास्क पहनने वाला आखिरी देश बना।यहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने की पाबन्दी 945 दिन तक जारी रही।
हांगकांग देश के नेता जॉन ली ने एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि अब हमारे नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों या सार्वजनिक परिवहन के दौरान मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस देश में मास्क न पहनकर नियम का उल्लंघन करने वालों पर 10,000 हांगकांग डॉलर का जुर्माना था।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब सरकार पर्यटकों और विदेशी कामगारों को फिर से आकर्षित करने की योजना पर काम कर रही है।वर्ष 2022 में हांगकांग में सिर्फ 6 लाख पर्यटक आये थे जबकि 2018 में यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या 60 लाख से ज़्यादा थी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये देश कई तरह की सुविधाएँ मुहैय्या करा रहा है।
बाक़ी दुनिया की तरह हांगकांग में भी जीवन सामान्य हो चूका है और आने वाले समय में ये देश कई कार्यक्रमों के आयोजनो को भी कराएगा। हांगकांग अगले महीने कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा, जिसमें एक संगीत समारोह, आर्ट बेसल और रग्बी सेवन्स टूर्नामेंट शामिल हैं।
गौरतलब है कि 29 जुलाई 2020 से हांगकांग के नागरिकों को सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का निर्देश दिया गया था। इस देश में मास्क न पहनकर नियम का उल्लंघन करने वालों पर 10,000 हांगकांग डॉलर का जुर्माना था।
कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन की वजह से 2022 में हांगकांग की अर्थव्यवस्था 3.5 प्रतिशत तक सिकुड़ गई। इस दौरान यहाँ से 187,000 लोग दूसरे देशों के लिए रवाना हुए।