श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले स्थित एक आर्मी कैंप पर गुरुवार सुबह को कुछ आतंकियों ने हमला किया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अभी तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। एक एके 47 और कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। एक और आतंकी के छिपे होने का शक है। हमला हंदवाड़ा स्थित 30 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हुआ। hindi news terrorist attack
सुबह करीबन छह बजकर 12 मिनट पर आतंकियों ने हंदवाड़ा के लंगेट में आर्मी कैंप के बाहर गोलीबारी शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच कैंप के पास सुबह से गोलीबारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान आतंकी भागने लगे और सेब के बाग में फंस गए।
आतंकियों ने सुबह-सुबह 30 राष्ट्रीय राइफल कैंप के मेन गेट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इस हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं। सेना ने आसपास के क्षेत्रों को घेर लिया है। hindi news terrorist attack
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़े हमले
भारत द्वारा PoK में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद से ही सेना के कैंपों पर आतंकी हमले किए जा रहे हैं। पहले उरी, फिर बारामूला और अब हंदवाड़ा में आतंकी हमला किया गया है।बुधवार रात को भी पाकिस्तान ने गोलाबारी की जिसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया। इससे पहले आतंकियों ने बीएसएफ के कैम्प पर हमला किया था जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। 18 सितंबर को उरी स्थित आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। सेना की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए थे। उरी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। hindi news terrorist attack
उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की। भारतीय सेना की कार्रवाई में कई आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए और कई आतंकी मारे गए। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत ने सेना को हाई अलर्ट पर रखा है। पिछले एक हफ्ते में भारतीय समुद्री सीमा में तीन पाकिस्तानी नौकाएं पकड़ी जा चुकी हैं। बुधवार (5 अक्टूबर) को पकड़ी गई तीसरी पाकिस्तानी नौका के साथ नौ पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया।
# hindi news terrorist attack