पाकिस्तान से तनाव के बाद लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं। तत्काल प्रभाव से विजिटर पास पर रोक लगा दी गई है। विजिटर पास और एंट्री टिकट के जरिए लोग अपने मित्रों- परिवारवालों को छोड़ने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के एक हिस्से तक भीतर आ सकते हैं।
एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने शनिवार को यह निर्देश जारी किया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह रोक आगे कब तक रहेगी। अभी तक स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौकों पर ही विजिटर पास पर रोक लगाई जाती है।
एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था अचानक बढ़ा दी गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे सहयोग करें। घर या होटल से निकलते समय अतिरिक्त समय लेकर चलें। एयरपोर्ट आ रहे वाहनों की चेकिंग भी सघनता से की जा रही है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने के बाद की चेकिंग भी बढ़ गई है। सामान्य तौर पर दो बार यात्रियों को चेकिंग से गुजरना पड़ता है लेकिन अलर्ट मिलने के बाद यह चेकिंग तीन से चार स्तर की कर दी गई है।
सजग रहें-
– कोई संदिग्ध वस्तु या बैग दिखे तो एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर को बताएं
– कोई यात्री संदिग्ध हरकतें कर रहा हो, उससे खतरा हो तो भी बताएं
– एयरपोर्ट में मौजूद सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों को भी सूचना दे सकते हैं