नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में उठे विवाद पर अब जमकर राजनीति शुरू हो गई है. डीयू की छात्रा और करगिल युद्ध के शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के समर्थन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी खुलकर आ गए हैं. Gurmehar
राहुल गांधी ने ट्वीट कर गुरमेहर को अपना समर्थन किया. राहुल ने कहा कि भय और अत्याचार के खिलाफ हम अपने छात्रों के साथ खड़े हैं. असहिष्णुता और अन्याय के खिलाफ उठी हर आवाज में गुरमेहर कौर होगी.
वहीं इस पूरे विवाद पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अलगाववाद का समर्थन कोई कैसे कर सकता है? जम्मू-कश्मीर की आजादी के नारे कैसे लगाने दिए जा सकते हैं.
जिन लोगों ने आपातकाल लगाया, जिन लोगों ने मीडिया पर सेंसर लगाया और जिन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की शक्ति घटाने की कोशिश की, वे हमें उपदेश दे रहे हैं.
कैंपसों में जाकर राजनीति की जा रही है और छात्रों को भड़काया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. दूसरों की भावनाओं को आहत करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में शामिल नहीं है. असहमति का स्वागत है लेकिन अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर ABVP के खिलाफ मोर्चा खोला था और कहा कि वो एबीवीपी से नहीं डरतीं. सोमवार को गुरमेहर कौर मीडिया के सामने आईं और इस बार उनका तेवर और सख्त दिखा.
गुरमेहर ने एबीवीपी पर सीधा पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कोई देशभक्ति मत सिखाएं. गुरमेहर ने कहा कि सभी छात्रों को उनके साथ इस जंग में शामिल हो चाहिए.
दरअसल गुरमेहर कौर पिछले चार दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं. रामजस कॉलेज में उमर खालिद के विरोध में छात्रों की झड़प के बाद वो लगातार एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही है.
उनकी दलील है कि वो तंग सोच की सियासी विचारधारा को दिल्ली विश्वविद्यालय में पनपने नहीं देंगी. गुरमेहर के अभियान समर्थन के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.
डीयू पर जारी सियासत के बीच एक बीजेपी सांसद के ट्वीट से विवाद और बढ़ गया है. इस मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है.
मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरमेहर कौर की तुलना दाऊद इब्राहिम से करते हुए एक तस्वीर ट्वीट किया. इसमें दाऊद से गुरमेहर की तुलना की गई है. सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद के इस पोस्ट की कड़ी आलोचना हो रही है.