गुड़गांव। क्या आप उम्मीद कर सकते हैं कि जिसके ठेले से अभी आपने छोले-कुलचे खरीद कर खाए हैं उसके पास 3 करोड़ का घर और एक SUV होगी। जी हां, गुड़गांव में एक ऐसी महिला मौजूद है जो बेचतीं तो छोले कुलचे हैं लेकिन 3 करोड़ के घर की मालकिन भी हैं।
34 वर्षीय उर्वशी यादव पहले स्कूल टीचर थीं लेकिन फिलहाल छोले-कुलचे बेचतीं हैं। उर्वशी के पति भी एक लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में डायरेक्टर थे। एक भीषण एक्सीडेंट के बाद फिलहाल वो बिस्तर पर हैं। उर्वशी ने जब देखा कि पति अब आर्थिक रूप से परिवार की मदद नहीं कर पा रहे हैं तो उन्होंने खुद ही काम करना शुरू कर दिया। उर्वशी बताती हैं कि फिलहाल उनकी आर्थिक स्थिति उतनी बुरी नहीं है लेकिन बच्चों के खर्चे और पति के इलाज में खर्च होते पैसे उनकी चिंता का कारण हैं। उन्होंने बताया कि उनके छोले-कुलचे इलाके में काफी फेमस हैं और वो इससे हर दिन करीब 3 हज़ार रुपए कम लेती हैं।