मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर उनके करियर का शानदार समय चल रहा है। रणवीर सिंह ने कहा, मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, रोहित शेट्टी और कबीर खान जैसे सर्वश्रेष्ठ फिल्मकारों के साथ काम करने का मौका मिला।
रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर यह मेरे लिए समृद्ध समय है। मुझे विभिन्न चीजें करने का मौका मिल रहा है, इसे खुद के लिए चुनौतीपूर्ण मान रहा हूं। मैं आगामी फिल्मों को लेकर उत्साहित हूं।
रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म‘सिबा’की चर्चा करते हुये कहा, संग्राम भाले राव उर्फ सिबा वह फिल्म में एक पुलिस अधिकारी हैं। मैं और किसी से ज्यादा रोहित शेट्टी के साथ काम को लेकर उत्साहित हूं।