फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया है। इस भव्य शुभारंभ का नज़ारा सारी दुनिया के खेल प्रेमियों ने देखा। ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई है।
करीब चार घंटे तक चलने वाले इस शुभारंभ में पॉप स्टार लेडी गागा, आया नाकामुरा जैसे सुपर स्टार्स ने परफॉर्म किया। साथ ही नृत्य और साहित्य के साथ मिले जुले इन कार्यक्रमों के साथ पूरी दुनिया ने खेलों को समर्पित फ्रांसीसी जुनून के नज़ारे देखे। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद रहे।
परंपरा से हट कर स्टेडियम के बजाय पूरे शहर में आयोजन के साथ पेरिस ओलंपिक ऐसा करने वाला पहला खेल आयोजन बन गया।
ओलंपिक मशाल तीन महीने पहले ग्रीस से पेरिस की तरफ रवाना हुई थी। शुक्रवार को इसे फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर ज़िनेदिन ज़िदान के हवाले किया गया और इसके बाद उन्होंने इसे टेनिस स्टार रफ़ेल नडाल और सेरेना विलियम्स को सुपुर्द किया।
शुक्रवार शाम एक शानदार समारोह में जहां ओलिंपिक मशाल लिए एक मिस्टीरियस मैन आकर्षण का केंद्र रहा, वहीँ बारिश ने इस आयोजन में चार-चांद लगाकर इसे और भी दिलकश बना दिया। इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज भारतीय समयनुसार 11 बजे हुआ।
आईओसी प्रमुथ थॉमस बाख़ ने इस उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित किया, जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस ओलंपिक के शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की।
ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक ने यह इतिहास भी रचा, जब किसी स्टेडियम से बाहर ओपनिंग सेरेमनी हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रीस के प्रतिनिधियों ने नदी में नावों पर राष्ट्रों की परेड बेहद लुभावनी प्रस्तुति थी, इसमें लगभग 200 देशों के एथलीटों का नेतृत्व देखने को मिला। परंपरा से हट कर स्टेडियम के बजाय पूरे शहर में आयोजन के साथ पेरिस ओलंपिक ऐसा करने वाला पहला खेल आयोजन बन गया।
इस प्रस्तुति में भारतीय दल 84वें नंबर पर आया, जब पीवी सिंधु और शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए। मेजबान फ्रांस का दल सबसे अंत में आया। इस दौरान करीब 7,000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और लगभग 3 लाख दर्शक मौजूद रहे।