लखनऊ। बीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह और मां ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राम नाइक से मुलाकात की। राज्यपाल राम नाइक ने 20 मिनट तक बात-चीत की और उनका ज्ञापन स्वीकार किया। इसके बाद राज्यपाल ने डीजीपी जावीद अहमद को इस प्रकरण से जुड़े आडियो-वीडियो क्लिप के साथ तलब किया है।
राजभवन से बाहर निकलने के बाद स्वाति सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। कहा कि राज्यपाल के सामने भी उन्होंने उन्हीं बातों को दोहराया जो वह लगातार मीडिया के सामने कहती आ रही हैं। उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य बीएसपी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है और उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने को कहा। उन्होंने इस संबंध में राजपाल राम नाइक को उनके पास मौजूद साक्ष्य भी दिखाये। उन्होंने पुलिस की एकतरफा कार्रवाई की बात कही। स्वाति सिंह ने राज्यपाल को एफआईआर की कॉपी भी सौंपी। स्वाति के साथ उनकी मां और दयाशंकर सिंह की मां भी मौजूद थीं। गौतलब है कि दयाशंकर की मां तेतरा सिंह ने शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली में बसपा प्रमुख मायावती, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिये तहरीर दी थी। तीन घंटे तक कोतवाली में हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। स्वाति सिंह का कहना है कि उनके पति ने गलती की है तो कानून उन्हें सजा देगा, लेकिन उनके परिवार और उनकी बेटियों को लेकर जो आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, उनका जवाब कौन देगा? स्वाति ने कहा उनकी बेटी भी भद्दी टिप्पणियों से बहुत डर गई है। गौरतलब है कि दया शंकर सिंह ने टिकट बिक्री के मामले पर टिप्पणी करते हुये मायावती की तुलना एक वैश्या से कर दी थी। कहा था कि मायावती जिस तरह से मोलभाव कर रही हैं, इस तरह एक वेश्या भी अपने पेशे को लेकर नहीं करती। मऊ में यह विवादित बयान दिया गया था।
यह था मामला
तेतरा सिंह के वकील दिलीप श्रीवास्तव के मुताबिक, गुरुवार को बसपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान बसपाइयों ने दयाशंकर के परिवारीजनों के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। बसपाइयों ने भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग के अलावा दयाशंकर सिंह की बहन-बेटी के संबंध में काफी गलत बातें कहीं।
इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा
बसपा सुप्रीमो मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर व मेवालाल के खिलाफ 120-बी, 153-ए, 504, 505, 509 के तहत मुकदमा दर्ज है। दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने अपने परिवार पर खतरा बताया है। इसमें पॉक्सो एक्ट नहीं लगाया गया है, जबकि स्वाति सिंह का कहना है कि पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिये।