नयी दिल्ली, 07 सितंबर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) को स्थगित कर इसमें बैठने वाले छात्रों को निष्पक्ष अवसर देने की मांग की है।
श्री गांधी ने ट्वीट किया, “भारत सरकार छात्रों की परेशानी को लेकर आंखें मूंदे हुए है। नीट परीक्षा स्थगित करिए और छात्रों को परीक्षा में बैठने का निष्पक्ष मौका दीजिये।”
नीट परीक्षा 12 सितंबर को होनी है और उसी दिन सीबीएसई का भी एक पेपर है। छात्रों की मांग है कि उनकी दिक्कत को देखते हुए नीट परीक्षा की तिथि बदली जानी चाहिए। यह मामला उच्चतम न्यायालय पहुंच गया लेकिन न्यायालय ने कहा कि इस बात को परीक्षा लेने वाली एजेंसी के सामने रखा जाना चाहिए।
श्री गांधी का कहना है कि छात्रों की स्वाभाविक दिक्कत को देखते हुए सरकार को नीट परीक्षा स्थगित करनी चाहिए।