प्रगति मैदान में 14 नवंबर से व्यापार मेला लगेगा। विकसित भारत @2047 की थीम के साथ यह अब तक का सबसे बड़ा व्यापार मेला होगा। यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा।
आईटीपीओ यानी भारत व्यापार संवर्धन संगठन की ओर से मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन करीब 1.02 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया गया है।
मेले में 12 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के 3,500 से ज्यादा वितरक शामिल होंगे।आईटीपीओ का कहना है कि इस बार स्वयं सहायता समूह की महिला उद्यमियों को मेले में ज्यादा जगह मिलेगी।
प्रगति मैदान में इस ट्रेड फेयर में घूमने के लिए आईटीपीओ द्वारा गोल्फ कार्ट की सुविधा दिए जाने की व्यवस्था है। आईटीपीओ अफसरों का कहना है कि चिड़ियाघर की तर्ज़ पर गोल्फ कार्ट की सुविधा मेले में घूमने को आसान बनाएगी।
हर साल 14 नवंबर से प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अब तक हुए सभी आयोजनों से बड़ा होगा। ट्रेड फेयर के पार्टनर राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार होंगे जबकि झारखंड को फोकस राज्य बनाया गया है।
गोल्फ कार्ट की सुविधा के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करानी होगी। इसके लिए 5 हजार रुपये प्रति कार्ट चार्ज देना होगा और यह बुकिंग 4 घंटे के लिए होगी। मेले में गोल्फ कार्ट ड्राइवर गाइड की भूमिका भी निभाएंगे।
इस बार ट्रेड फेयर के आयोजन में 12 बड़े-बड़े हॉल और उसमें पवेलियन होंगे। मेला घूमने के दौरान गोल्फ कार्ट गाइडनुमा ड्राइवर सभी हॉल व पवेलियन के बारे में जानकारी देंगे।
उत्तर प्रदेश और बिहार पार्टनर स्टेट के रूप में इस बार ट्रेड फेयर में भागीदारी करेंगे। जबकि झारखंड फोकस स्टेट रहेगा। मेले में आने वाले इन राज्यों की व्यापारिक गतिविधियों को करीब से देख सकेंगे।
गोल्फ कार्ट सुबह की शिफ्ट में दस बजे से दोपहर दो बजे तक जबकि शाम की शिफ्ट में तीन बजे से रात सात बजे तक उपलब्ध होंगे। पिछली बार के मुक़ाबले में इस बार मेले का दायरा थोड़ा बड़ा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार ज्यादा वितरक और आगंतुक आ सकेंगे। उम्मीद है कि 14 दिनों तक चलने वाले मेले में करीब 14 लाख आगंतुक आ सकेंगे।