पणजी/नई दिल्ली : गोवा में सरकार बनाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द से जल्द शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया है। Goa
कोर्ट ने भाजपा से कहा है कि वह विधानसभा में अपना बहुमत साबित करे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर याचिका दाखिल करने वाली कांग्रेस को फटकार लगाई थी।
अदालत ने कांग्रेस से पूछा कि वे इस मुद्दे पर गवर्नर के पास क्यों नहीं गए। चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कांग्रेस से पूछा कि आप लोग सरकार बनाने को लेकर राज्यपाल के पास क्यों नहीं गए?
आपके पास बहुमत है? क्या विधायकों की चिट्ठी राज्यपाल को दी गई थी? क्या आपके पास नंबर है? बीजेपी ने कैसे खरीद फरोख्त की? इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
गोवा विधानसभा चुनावों के नतीजों में कांग्रेस के 17 विधायक हैं जबकि भाजपा के विधायकों की संख्या 13 है। गोवा फारवर्ड पार्टी और एमजीपी के तीन-तीन विधायक हैं। तीन विधायक निर्दलीय और राकांपा का एक विधायक है।