सिनेमाहाल में गदर 2 और ओह माय गॉड 2 को रिलीज़ हुए एक सप्ताह हो गया है। गदर 2 का कलेक्शन 300 करोड़ क्लब की तरफ तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है जबकि ओह माय गॉड 2 भी पूरी रफ़्तार से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के मूड में नज़र आ रही है।
फिल्म इंडस्ट्री के लिए स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी वाला सप्ताह बॉक्स ऑफिस के फलने फूलने वाला साबित हुआ है। गदर 2 और ओह माय गॉड 2 की कमाई हर दिन नए रिकॉर्ड बनाने के साथ अभी भी दर्शकों को खींच रही है।
बीते छह दिन में गदर 2 ने 283.85 करोड़ रुपए से अधिक कमाई कर ली है, जबकि ओह माय गॉड 2 तेजी से 100 करोड़ रुपए के क्लब की तरफ बढ़ते हुए 85.22 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
गदर 2 ने सातवें दिन 22.50 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए अबतक 283.85 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज़ के दिन शुक्रवार को 40.10 करोड़ रुपए, अगले दिन 43.08 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 51.70 करोड़ रुपए, चौथे दिन 38.70 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 55.40 करोड़ रुपए और छठे दिन 32.37 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
फिल्म ओह माय गॉड 2 ने भी रिलीज़ के सातवें दिन 5.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अभी तक इस फिल्म की कुल कमाई 85.22 करोड़ रुपए हो गई है।
ओह माय गॉड 2 ने वर्ल्ड वाइड 110 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। पूरे सप्ताह की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 10.26 करोड़ रुपए, शनिवार को 15.30 करोड़ रुपए, रविवार को 17.55 करोड़ रुपए, सोमवार को 12.06 करोड़ रुपए, मंगलवार को 17.10 करोड़ रुपए, बुधवार को 7.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।