जर्मनी के गृहमंत्रालय का कहना है कि सन 2017 के दौरान इस देश में मुसलमानों के विरुद्ध 950 हमले किये गए।
रोएटर्स के अनुसार जर्मनी के गृहमंत्रालय के एलान किया है कि सन 2017 में इस देश में मुसलमानों या इस्लामी संस्थाओं के विरुद्ध कम से कम 950 हमलों के मामले दर्ज किये गए। रिपोर्ट के अनुसार 950 हमलों में से 60 हमले मस्जिदों पर किये गए।
इसी बीच जर्मनी की इस्लामी परिषद के प्रमुख ने बताया है कि इस देश में मुसलमानों और उनके धार्मिक केन्द्रों पर हमलों की संख्या उससे कहीं अधिक है जितनी सरकार ने घोषणा की है। ईमान माज़िक ने कहा कि इसका कारण यह है कि इस्लामी विरोधी हमलों के शिकार बहुत से लोग शिकायत ही दर्ज नहीं कराते।
ज्ञात रहे कि जर्मनी में मुसलमानों की संख्या 45 लाख से अधिक है और इस्लाम वहां का दूसरा धर्म है। हर प्रकार के दबाव के बावजूद वहां पर रहने वाले मुसलमान अपने धार्मिक कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा के साथ आयोजित करते हैं।